Business

What is Business Volume(BV) Points in Network Marketing?

क्या आप अक्सर (Business Plan)बिजनेस प्लान में (BV Points)बीवी पॉइंट्स के बारे में पढ़ते हैं? आप इन बिजनेस वॉल्यूम(Business Volume) के बारे में जानना चाहते हैं?

चलिए हम आपको बताते हैं आखिर यह पॉइंट्स क्या होते हैं? और कहां – कहां इनकी आवश्यकता नेटवर्क बिजनेस में पढ़ती है?




नेटवर्क बिजनेस या कंपनी द्वारा प्रोडक्ट्स पर कुछ ना कुछ पॉइंट्स निर्धारित किए होते हैं जो 1 मेंबर या कंसलटेंट द्वारा प्रोडक्ट बेचने पर उनके अकाउंट में ऐड कर दिए जाते हैं।
जैसे-जैसे यह पॉइंट्स बढ़ते जाते हैं कंपनी के साथ जुड़े मेंबर्स कि कमीशन तथा लेवल तय होते रहते हैं। प्रोडक्ट्स पर दिए गए यह पॉइंट्स एक संख्या के रूप में प्रदर्शित किए जाते हैं जो प्रत्येक महीने के बाद मेंबर्स की कमीशन की गणना के लिए प्रयोग किए जाते हैं। जो उन्हें भुगतान के रूप में दी जाती है।

लेवल तथा प्रॉफिट में योगदान
जितने ज्यादा आप बिजनेस वॉल्यूम इकट्ठे करोगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमीशन तथा प्रॉफिट इनकी गणना के बाद आपको दी जाएगी।
दिए गए संख्यात्मक पॉइंट्स के बाद कंपनी आपके लेवल को भी उप करेगी। जहां आपकी कमीशन और बढ़ती चली जाएगी। जितना अधिक आपका लेवल बढ़ता चला जाएगा उतना ही ज्यादा प्रॉफिट भी आपके अकाउंट में ऐड होता चला जाएगा।
इसलिए आपको कंपनी के साथ जुड़ने के बाद अधिक से अधिक बीवी(BV) इकट्ठे करने हैं और अपनी टीम के साथ अच्छा वर्क करना है।

विशष नोट:- प्रत्येक कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाली है पॉइंट अलग-अलग होते हैं यह कंपनी की अपनी पॉलिसी द्वारा तय किए जाते हैं।

One thought on “What is Business Volume(BV) Points in Network Marketing?

  • Feshop

    Oh good lord! ❤️

    Reply

Leave a Reply to Feshop Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *